OMG ब्रेकिंग: अब टीआई प्रदीप आर्य सरकंडा और विजय चौधरी होंगे सकरी थाना इंचार्ज.

बिलासपुर. गुरुवार को एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर के अरपा पार और सकरी थाने के टीआई का तबादला आदेश जारी किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले एसएसपी ने टीआई प्रदीप आर्य को सरकंडा और टीआई विजय चौधरी को सकरी थाने का चार्ज दिया है।


वहीं टीआई निलेश पाण्डेय को सरकंडा से पुलिस लाइन की रवानगी दी गई है। बताया जा रहा है कि एसएसपी सिंह जिले के पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं। जो पुलिस कर्मी काफी समय से एक ही थाने में जमे हुए हैं उनकी कुंडली तैयार कर ली गई है। धीरे धीरे कर एक नई लिस्ट बनाई जा रही है। जिसके जल्द सामने आने की आशंका है।





You May Also Like

error: Content is protected !!