बिलासपुर. प्रेस क्लब के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी गई है.. सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रेस क्लब का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब नियम अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी के रूप में ज्ञान प्रकाश साहू को अधिकार प्रदान किया गया है, जारी आदेश के मुताबिक प्रेस क्लब का पंजीयन क्रमांक 15662 है और यह संस्था 15 अक्टूबर 1985 से पंजीकृत है। वर्तमान में संस्थान में विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे..
इन पदों पर होगा चुनाव
समिति के रजिस्टर्ड नियमावली के अनुसार निम्न पदों के लिए निर्वाचन होगा.
अध्यक्ष – 1 पद
उपाध्यक्ष – 1 पद
सचिव – 1 पद
सह सचिव – 1 पद
कोषाध्यक्ष – 1 पद
कार्यकारिणी के सामान्य सदस्य – 1 पद.
नियमावली की धारा अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष निर्धारित है.. मतदान केवल उन्हीं सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिनकी कम-से-कम 180 दिनों की सदस्यता पूर्ण हो चुकी हो..
निर्वाचन कार्यक्रम : दो चरणों में पूरी प्रक्रिया
पहला चरण (15 से 18 दिसंबर 2025)
15 दिसंबर 2025 — प्रारम्भिक सदस्यता सूची प्रकाशन
समय : दोपहर 2.30 बजे
स्थान : राधेश्याम राव सभा भवन, बिलासपुर
16 दिसंबर 2025 — आपत्तियाँ व दावा प्रस्तुत करना
समय : सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक
17 दिसंबर 2025 — दावों का निराकरण
समय : सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
18 दिसंबर 2025 — अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन
समय : शाम 5 बजे
दूसरा चरण (19 दिसंबर 2025)
19 दिसंबर — नामांकन प्रक्रिया
सुबह 10 बजे – सामान्य सभा की बैठक
10 से 12 बजे – योग्य सदस्य उम्मीदवार बनने हेतु नामांकन प्राप्त
12 से 2 बजे – नामांकन पत्रों की जांच
2 से 4 बजे – नामांकन वापसी
शाम 5 बजे तक – योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची, मतदान/चुनाव की घोषणा
मतदान स्थल : राधेश्याम राव सभा भवन परिसर, बिलासपुर
मतदान एवं परिणाम (28 दिसंबर 2025)
28 दिसंबर 2025
सुबह 8 बजे से – सामान्य सभा
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक – मतदान
इसके बाद तुरंत मतगणना और परिणामों की घोषणा
निर्वाचन व्यवस्था हेतु प्रशासन को निर्देश.
निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी सिविल लाइन सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पत्र जारी किए गए हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके..



