Bigg Boss 19 के बाद Tanya Mittal को पहला प्रोजेक्ट मिला, एक्टिंग की दुनिया में किया डेब्यू

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में नजर आने के बाद से काफी चर्चा में हैं. शो में उनकी एक्टिंग देखकर लोग उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान कहकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, अब शो से बाहर आते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिल गया है. उन्होंने एक ब्रांड का एड किया है.


तान्या मित्तल को मिला पहला प्रोजेक्ट


बता दें कि शो में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हर बार की तरह इस बार भी दो कंटेस्टेंट को काम ऑफर किया था. जिसमें तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और अमाल मलिक (Amaal Mallik) का नाम शामिल है. वहीं, इस बीच तान्या ने अपना पहला ऐड शूट कर लिया है. सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का एक ब्रांड का एड करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.


सामने आए वीडियो में तान्या को यस मैडम के एड के लिए एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तो वहीं, इस एड को देखने के बाद कई लोग तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान बता रहे हैं.


रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को शो में अंत तक देखा गया है. वो टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थीं, लेकिन चौथे नंबर पर शो से बाहर हो गईं. शो में शामिल होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जरूर बढ़ोतरी हुई है.





You May Also Like

error: Content is protected !!