• सरकारी छुट्टी के दिन एसएसपी सिंह ने दो टीआई की थाने से की छुट्टी.
बिलासपुर. इस साल के जाते-जाते एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के दो टीआई को थाने के कामकाज से रुखसत कर लाइन की रवानगी दी है तो वही कुछ को थाने का कामकाज सौंपा है। थोड़ी देर पहले एसएसपी ऑफिस से जारी लिस्ट के अनुसार एसएसपी सिंह ने जिले के आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है।
टीआई राजपूत लाइन अटैच, पाण्डेय को रतनपुर.
एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई संजय सिंह राजपूत को रतनपुर थाने से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया है। बताया जाता है कि एसएसपी टीआई राजपूत के कामकाज से खुश नहीं थे। टीआई राजपूत की जब से रतनपुर पोस्टिंग हुई थी तब से ही वे थाने की पुलिसिंग में कोई खास रुचि नहीं ले रहे थे। सूत्र तो टीआई राजपूत की राजनीतिक पोस्टिंग बताते हैं और ज्यादातर जिले से लगे पड़ोसी शहर और पुरानी पोस्टिंग के जिले टीआई राजपूत की आमद की खबरें चर्चा में बनी रहती थी इधर एक बार फिर सरकंडा थाने में पोस्टिंग के दौरान रसूखदारों को प्रोटेक्ट करने के आरोपों से घिरे टीआई नीलेश पाण्डेय को एसएसपी ने रतनपुर थाने का कामकाज संभालने का एक मौका दिया है।
चकरभाठा से ऑफिस अटैच हुए टीआई साहू.
एसएसपी रजनेश सिंह की प्रहार पुलिसिंग की दूरदर्शिता ऐसी है कि कामकाज नहीं करने वालों और शिकायत मिलने पर उनके हंटर की गाज गिर ही जाती है। काफी दिनों से चकरभाठा थाना संभाल रहे टीआई उत्तम साहू को एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अटैक कर दिया है। टीआई साहू को हटाए जाने की काफी दिनों से विभाग में चर्चा चल रही थी। इसके बाद भी एसएसपी ने टीआई उत्तम साहू को कई अवसर दिए और शिकायतों का अंबार लगाते ही उन्हें हटा कर बिल्हा थाना इंचार्ज उमेश साहू को एसएसपी ने चकरभाठा थाना शिफ्ट कर दिया है।
एसआई हेमंत आदित्य इंचार्ज एसीसीयू.
इस तबादला आदेश में सब से ज्यादा चौंकाने वाला नाम एसआई हेमंत आदित्य का है जिन्हें एसएसपी से सकरी थाने से सीधा एसीसीयू का इंचार्ज बनाया है। वैसे प्रमोटी एसआई हेमंत आदित्य पुलिसिंग के कामकाज को लेकर काफी गंभीर और जिले में काफी समय से पदस्थ होने के कारण अच्छे जानकार भी माने जाते हैं। एसआई आदित्य पहले भी क्राइम ब्रांच और पुलिस की स्पेशल विंग में काम कर चुके हैं और बड़े मामलों में अपनी भूमिका अदा कर बेहतर रिजल्ट भी दिया है। हाल भी पुलिस विभाग से रिटायर हुए प्रमोटी टीआई हरीश टांडेकर के बाद खाली पड़े मस्तूरी थाने को युवा थानेदार अजरूद्दीन को यहां का नया इंचार्ज एसएसपी ने बनाया है तो वही टीआई अविनाश पासवान को बिल्हा थाना और टीआई अनिल अग्रवाल को कानून व्यवस्था (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर) भेजा गया है।

अपडेट.
चंद मिनट के बाद लिस्ट में जुड़े और दो नाम.
बुधवार की दोपहर एसएसपी ऑफिस से आठ थानेदारों के तबादला सूची जारी होने के बाद सोशल मिडिया पर ट्रांसफर की खबरें दौड़ने लगी। जिसके चंद मिनट के बाद पुलिस ग्रुप से आदेश का पीडीएफ डिलीट कर एसएसपी की लिस्ट में दो टीआई के नए नाम जोड़ दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के थानेदारों को इधर से उधर किए जाने का आंकड़ा अब दस हो चुका है। एसएसपी ने तोरवा थाना टीआई अभय सिंह और सिरगिट्टी थाना टीआई किशोर केवट को एक्सचेंज किया है।




