खुशखबरी: गांव के लाल ने किया दिल्ली में नाम रोशन, युवा टीआई आकाश मसीह ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक में बनाई अपनी जगह.


रायपुर. कुछ दिनों पहले सेंट्रल होम मिनिस्ट्री ने देश के अलग अलग राज्यों में स्पेशल ऑपरेशन फील्ड और इन्वेस्टिगेशन में बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा है। सेंट्रल फोर्स, सीबीआई और डिस्ट्रिक फोर्स यह सम्मान मिला है। डीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर, एसआई और कंपनी कमांडर की इस लिस्ट में सब से खुशी की बात है कि राज्य के बिलासपुर जिले मस्तूरी के गांव से निकले युवा थानेदार ने भी केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक में अपने बेहतर प्रदर्शन के बूते जगह बनाई है।



राज्य के पुलिस महकमे के लिए बड़ी खुशी की बात है कि बिलासपुर जिले के मस्तूरी में स्थित छोटे से गांव

भनेशर मिशन जयरामनगर निवासी आकाश मसीह 2013 बैच के टीआई का नाम केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक में शामिल किया गया है। वर्तमान में बीजापुर में पदस्थ श्री मसीह का नाम नक्सल के बीहड़ में अदम्य साहसी परिचय और अपनी जिंदगी की बाज़ी लगाकर नक्सलियों से लोहा लेने का संकल्प लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विभिन्न नक्सल स्पेशल ऑपरेशन में भाग लेकर नक्सलियों को धूल चटाकर उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए जाना जाता है। जिसके चलते उन्होंने भारत सरकार द्वारा इस वीर सपूत को गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है।









You May Also Like

error: Content is protected !!