दारू वाले डॉक्टर ने शिविर में शराब मिक्स एक्सपायरी दवा बंटवायी..

बिलासपुर. छोटे जोगी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को दारू वाला डॉक्टर बताते हुए कहा कि सूपेबेड़ा में एक्सपायरी डेट की दवा,शराब मिक्स करके बंटवा रहे हैं।

विधायक अमित जोगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूपेबेड़ा गाँव में आयुष चिकित्सा एवं जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया था. यहाँ लोगों को किडनी रोग की कथित होम्योपेथी दवाई बांटी गयी है। यह दवा न्यू लाइफ लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गयी है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग तिथि फरवरी 2013 की है और निर्माण से 60 माह (5 वर्ष) बाद यह दवा एक्सपायर हो जाती है.

आगे कहा कि शराब बेचने का काम तो सरकार ने पहले ही शुरू कर दिया है, अब दवाइयों के माध्यम से भी रमन सरकार लोगों को शराब पिला रही है। किडनी रोगियों का मज़ाक बनाया जा रहा है. जिन 45 लोगों ने आज शिविर में इस दवाई को लिया है उनकी सेहत बिगड़ने पर इसकी पूरी जवाबदारी राज्य सरकार की होगी। इससे लोगों का मेकाहारा पर से विश्वास उठ गया है.इस अपराध के लिए दवा की निर्माता कंपनी न्यू लाइफ लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और शिविर में मौजूद सभी अधिकारीयों और डॉक्टरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए.

You May Also Like