शिवसेना की जिला इकाई ने प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली.

बिलासपुर. गुरुवार को शिवसेना की जिला इकाई द्वारा प्रभु श्री राम जी की शोभायात्रा गांधी चौक से जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई।

विगत 40 वर्षों से श्री राम जी की शोभायात्रा श्री रामनवमी शिवसेना द्वारा प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में निकल जाती है जिसके तहत श्री रामनवमी शोभायात्रा जिला इकाई बिलासपुर द्वारा 25 अप्रैल 2024 को शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश महासचिव श्री रेशम जांगड़े, श्री सुनील कुमार झा जी, एवं प्रदेश के नेता राजेश ठाकरे राधा रमन पांडे श्री धनंजय सिंह चौहान उपस्थित है। शोभायात्रा में शिव सैनिकों को द्वारा श्री राम दरबार की मूर्ति झांकियां गौ माता की झांकी जिसमें समाज को गौ हत्या बंद हो एवं गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए का संदेश देते हुए श्री राम दरबार की झांकियां जीवंत झांकियां एवं गाजे बाजे के साथ लोक नृत्य कर्मा पंथी एवं वाद्य यंत्र कीर्तन मंडली के साथ धुमाल में शिव सैनिक नाचते एवं श्री रामचंद्र जी का जय घोष करते हुए गांधी चौक से जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार देवकीनंदन चौक तक रैली निकाली गई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब राम जी के नाम पर रैली करने पर लोग कतराते थे और हिंदू होने पर खुलकर सड़क पर आने से डरते थे तब से शिवसेना हिंदुओं को जगाने 40 वर्ष पूर्व से लगातार रामनवमी शोभायात्रा रैली के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास करते आ रही है जो अब जाकर सफल हुई है माननीय प्रमुख ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन के प्रत्येक पहलू में सिख छुपी हुई है जिसे प्रत्येक मानव जगत को सीख लेनी चाहिए। आज के उक्त शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बिलासपुर बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा से शिव सैनिक उपस्थित हुए जिसमें प्रमुख रूप नवीन यादव जिला प्रमुख शहरी मुकेश देवांगन जिला प्रमुख ग्रामीण, प्रभु वस्त्रकार, यशवंत गोरख राधे खांडेकर यशवंत साहू, जमुना कश्यप, संगीता सोनी, अनामिका अवस्थी, मणि शंकर शर्मासंजय पवार, अशोक निषाद, दुर्गेश ठाकुर कमलेश गुप्ता, नीलमणि कौशिक, निमेष शर्मा आशीष यादव, राजेश लसकर, दीपक वस्त्रकर, गणपत यादव, रश्मि साहू, अमित सिंह, प्रवीण कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, नवल देवांगन, संतोष यादव, शिव शंकर साहू, अनिकेत खंडेकर परदेसी साहू, बलराम कौशिक, अनिल कौशिक, कुलदीप सोनवानी, हेमलता देवांगन, अजय यादव, अशोक सोनी रजनीश वर्मा अशोक तिवारी विकास सोनी आदि शिव सैनिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *