सावधान ! मौसम का एलर्ट अभी और तीन दिन, छत्तीसगढ़ बेअसर..

बिलासपुर. मौसम एलर्ट तीन दिन और है इन दिनों छत्तीसगढ़ छोड़कर बारह राज्यों में ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका है.

मौसम विभाग ने 12 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में इसका असर नहीं होगा, लेकिन अंबिकापुर इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। स्थानीय प्रभाव से यहां तेज हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 5 से 7 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें 12 राज्यों में तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है। साथ ही उत्तर-पूर्व और दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई। इससे पहले यूपी-राजस्थान समेत देश के उत्तरी इलाकों में धूल भरी आंधी चली थी। इसके असर से गुरुवार को दक्षिणी राज्यों में जमकर बारिश हुई। मौसम के इस बदले मिजाज का असर 12 राज्यों पर पड़ा। इसमें 125 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 300 से ज्यादा घायल हुए हैं। हजारों मकान, सैकड़ों वाहन और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

यहा होंगे खतरे के बादल..

उत्तराखंड, राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान की आशंका है। साथ ही, तमिलनाडु, केरल, असम, मेघालय और त्रिपुरा कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

You May Also Like