आखिर क्यों हुए रोहित शर्मा आगबबूला, रविंद्र जडेजा के लिए उनका गुस्सा कैमरे पर कैद

ND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. इस दौरान सरफराज ने 66 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए महज 48 गेंद में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया. अपने पहले ही टेस्ट में फिफ्टी के बाद सरफराज खान तेजी से शतक की ओर बढ़ते हुए वह इंग्लैंड की परेशानियां बढ़ा रहे थे. मगर रविंद्र जडेजा के साथ गलतफहमी के चलते वह रन आउट हो गए. एक तेज सटीक थ्रो ने नॉन स्ट्राइक एंड पर उनका खेल खत्म कर दिया.सरफराज 66 गेंद में 62 रन बनाकर नम आंखों के साथ पवेलियन लौटने लगे. स्टेडियम में मौजूद फैंस इस रन आउट से मायूस थे. उधर ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था. हिटमैन ने झुंझलाहट में अपनी कैप सिर से निकालकर फेंक दी. रविंद्र जडेजा के लिए उनका गुस्सा कैमरे पर साफतौर पर देखा जा सकता था.

जडेजा के चक्कर में सरफराज हुए आउट

भारत को 314 के स्कोर पर सरफराज के रूप में झटका लगा. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सरफराज रवींद्र जडेजा के शतक के चक्कर में रन आउट हो गए. दरअसल, जडेजा 99 के स्कोर पर थे. इसके बाद पारी के 82वें ओवर में एंडरसन की गेंद पर जडेजा ने मिड ऑन पर शॉट खेला. जडेजा ने सिंगल के लिए सरफराज को कॉल किया दो कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर वापस लौट गए. इतनी देर में सरफराज आधी पिच तक पहुंच चुके थे. ऐसे में उनके पास वापस लौटने का समय नहीं बचा. वुड ने डायरेक्ट थ्रो पर सरफराज को रन आउट किया.भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया है. भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. फिलहाल जडेजा 110 और नाइट वाचमैन कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन तो स्पिनर टॉम हार्टली ने एक विकेट लिया.

You May Also Like