कोटा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समाजसेवी आदिवासी महिला कांग्रेस नेता वंदना उईके को टिकट देने जनता की उठ रही मांग.

बिलासपुर/कोटा. विधानसभा क्षेत्र में विगत 5 वर्षों में जनहित से और क्षेत्र विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है क्षेत्र वासियों ने बताया कि विगत 5 वर्षो में विधायक का चेहरा देखने को तरस गए ,विकास तो दूर का बात है, क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि हमारी सभी तरह के सहयोग और क्षेत्र की समस्याओं को हमारी क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता नेता वंदना उईके ने उठाती आई है इतना तो यहां कि क्षेत्र विधायक तक ने नही किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र मे कोई भी नया काम नही हो पाया है। कोटा विधानसभा के लगभग सभी ग्राम पंचायतो में मूलभूत आवश्यकता जैसे बिजली पानी सड़क स्कूल की समस्या, स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की उचित व्यवस्था का ना होना, जांच के लिए मशीनों का ना होना, डॉक्टरों की उचित व्यवस्था ना होना, जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता को परेशान किया जाना, कोटा विधानसभा में वन अधिकार पट्टे में भारी अनियमितता का होना, ग्राम पंचायत परसा पानी की भूमि का पट्टा ग्राम छतौना को दे दिया गया जिसे निरस्त किया जाना, विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में ग्राम सारबहरा में पानी टंकी निर्माण प्रारंभ किया जाना किंतु आज तक पूर्ण ना होना, कोटा विधानसभा में गोठानों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार होना, तालाबों की नगरी रतनपुर में विगत 15 वर्षों से तालाब आवंटन में भारी अनियमितता कर पार्षदों और रसूखदार लोगों को गलत तरीके से मत्स्य पालन हेतु दिया जाना, कोटा विधानसभा में स्थित खूंटाघाट ,कोरी डैम आदि का पानी क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों को नहीं मिल पाना, कोटा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य होने के साथ-साथ प्राकृतिक जंगलों के लिए भी जाना जाता है।

इन जंगलों का पूर्ण विनाश वन विकास निगम के द्वारा वनों के कटाई करके किया गया है जिसमें साजा सरई सागौन एवं अन्य पेड़ों का कटाई कर जंगलों का विनाश करना, कोटा विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को ना मिल पाना भ्रष्टाचार कर पैसे मांगे जाना, कोटा विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार का फैला होना, शासन के द्वारा अव्वैध शराब के कारोबारी पर कार्रवाई के बजाय क्षेत्र के आदिवासियों पर कार्रवाई करके थाना लाकर पैसा वसूला जाना, कोटा विधानसभा में पटवारी तहसीलदार वन विभाग एवं थानों के द्वारा क्षेत्र की आम जनता को परेशान किया जाना, कोटा विधानसभा के किसान भाइयों को नामांतरण पर्ची बटवारा, बी-1, नक्शा ,खसरा के लिए पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा घुमाए जाना आदि समस्याओं का अंबार है।

फिर भी हमारी कई तरह के व्यक्ति गत और पारिवारिक समेत ग्राम के विभिन्न समस्याओं को वंदना उइके हर स्तर पर निराकरण करने की कोशिश करती है यही नही बड़ी समस्याओं को जिम्मेदार नेता और अधिकारियों तक पहुचाती है वही क्षेत्र वासियो के दुख सुख में बराबर सम्मिलित रहती हैं ऐसे में हमे पूरा विश्वास है कि कोटा आदिवासी क्षेत्र के जनजीवन और विकास में वंदना उइके एक मात्र नाम है क्षेत्रवासियों का कहना है अगर वंदना उइके क्षेत्र से चुनाव लड़ती है तो हम सभी कोटा विधानसभा क्षेत्र वासी उनका साथ देंगे ,वही हमारी सबकी मांग है कि कोटा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व हमारी लोकप्रिय नेता वंदना उइके के ही हाथों में दिया जाये।

You May Also Like