बाबा को चढ़ाया रजत जड़ित 2 किलो का चमचमाता मुकुट, श्रद्धालुओं को मिला सम्मान

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) से आए एक भक्त ने 1 नग चांदी का मुकुट (Silver Crown) अर्पित किया है। जिसका कुल वजन 1935 ग्राम है। यानी करीब-करीब 2 किलो का रजत जड़ित मुकुट भेंट किया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुभाष गुप्ता महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। वहीं भक्त सुभाष गुप्ता ने महाकाल मंदिर के पुरोहित सतीश शर्मा और शिवम शर्मा की प्रेरणा से भगवान को 2 किलो चांदी का रजत जड़ित मुकुट भेंट किया है। जिन्हें मंदिर प्रबंध समिति के दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने विधिवत रसीद प्रदान की और दानदाता का सम्मान किया।

यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल ने दी है। उन्होंने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों और मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भक्तों को मंदिर में दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *