जिला मुख्यालय स्थित सरकारी 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में जच्चा-बच्चा की सेहत के साथ खिलवाड़

बालोद। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में जच्चा-बच्चा की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह में एक्सपायरी हो चुके बिस्किट को बीते चार-पांच दिनों से सुबह की नाश्ता में जच्चा बच्चा को परोसा गया.

इस बात की जानकारी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों को होने पर इसका विरोध किया. परंतु जिन वेंडर के कर्मचारियों की ओर इन्हें वितरण किया जा रहा था वे परिजनों के साथ बुरा बर्ताव किया और कहा कि तुम्हें खाना हैं तो खाओ नहीं तो फेंक दो. परिजनों ने मीडिया के समाने बात रखी, जिसके बाद प्रशासन जागा और एक्सपायरी बिस्किटों को वापस लिया. अब सवाल यह उठता है कि लापरवाही करने वालों पर कब तक कार्यवाही होगी.


वही इस पूरे मामले में अब कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सरकार को घेरते हुए कहा की भाजपा की सरकार मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है. एक महीना सरकार को बने नहीं हुआ था कि एक्सपायरी दवाई का मामला विधानसभा में गूंजा था. करोड के दवाइयों के खरीदी की हेराफेरी हुई थी. वही बालोद में अखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड अब एक्सपायरी बिस्किट का मामला. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी उस वक्त ड्यूटी में थे उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वही इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा है कि पूरे मामले में दोबारा सघन जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *