स्वामी आत्मानंद स्कूल में MLA पाण्डेय बांटी साइकिलें, छात्राओं को सफलता का गुरुमंत्र देकर क्या कहा,जानिए.

●सफलता एक बार में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है-शैलेष पांडेय.

●कंप्यूटर शिक्षा के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की स्वीकृति.

बिलासपुर. डॉ. भीमराव अंबेडकर – स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मंगलवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि सफलता एक बार में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है। कांग्रेस सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम योजना प्रारंभ की गई जिससे गरीब परिवार एवं जरूरतमंद बच्चों को बेहतर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिल रही है।

सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत 40 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कांग्रेस सरकार में छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर सकें। साइकिल मिलने के पश्चात आने जाने में होने वाली परेशानियों से छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा। छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने विधायक निधि से लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

You May Also Like