BJP प्रत्याशी का महरा समाज को गाली देते ऑडियो वायरल : कांग्रेस ने कहा – भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी, भाजपा बोली – कांग्रेसी षड्यंत्र कर हमारे प्रत्याशी का छवि कर रहे धूमिल

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा में भाजपा ने विनायक गोयल पर दाव खेला है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी विनायक गोयल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महरा समाज के ग्रामीण को विनायक गोयल अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धमका रहे हैं. कांग्रेस ने ट्विटर पर भाजपा प्रत्याशी का गाली देते ऑडियो साझा करते हुए लिखा है कि यह शर्मनाक है. भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी है.कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि हमें यह वीडियो साझा करते हुए कितनी तकलीफ और दर्द हो रहा है, हम यहां बयान नहीं कर सकते, लेकिन भाजपा की दलित-आदिवासी के प्रति सोच जनता के सामने रखनी जरूरी है. इस “गालीबाज” को भाजपा ने चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. यह गालीबाज डॉ. रमन सिंह का खास है, उन्हीं की तरह गालीबाज भी है. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे ने इस ऑडियो को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस का यह षड्यंत्र है. हमारे प्रत्याशी का छवि धूमिल करने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसमें सफल नहीं होगी.भाजपा प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा भाजपा महार समाज के लिए कई बेहतर काम किए हैं. एसटी का दर्जा उन्हें दिलाए हैं और इस ऑडियो से भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा. जनता सब जानती है कि विनायक गोयल का स्वभाव ऐसा नहीं है. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य का कहना है भाजपा के लिए यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी मध्यप्रदेश में भाजपा के ही नेता एक आदिवासी के ऊपर पिसाब कर दिया था. भाजपा का चाल चरित्र यह ऑडियो ही दरसा रहा है.कांग्रेस जिलाध्यक्ष मौर्य ने कहा, भाजपा का स्वभाव ही है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय कमजोर और आदिवासियों को गाली गलौज कर धमका कर अपना रौब दिखाकर राजनीति करते हैं. हालांकि कांग्रेस को इस ऑडियो से कोई लेना-देना नहीं है. जनता खुद इस पर फैसला करेगी और हम काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते हैं. रौब दिखाना भाजपाइयों का काम है और यह ऑडियो जारी हुआ है और जिस व्यक्ति को विनायक गोयल गाली दे रहे हैं वह खुद आकर स्वीकारा है कि मेरे साथ गाली गलौज हुआ है.

You May Also Like