आज राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों ताना-बाना बना रहेगा , किसी भी जिले में उतर सकते हैं सीएम, कांग्रेस का मौन धरना-प्रदर्शन

रायपुर। प्रदेश में आज राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों ताना-बाना बना रहेगा. एक तरफ आज जहां सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर आज किसी भी जिले में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षक के लिए उतर सकते हैं, तो दूसरी ओर रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी आज मौन धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इन सबके बीच मध्यप्रदेश के दो दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल के साथ असम के मंत्री रूपेश गोवाला आज रायपुर प्रवास पर रहेंगे.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज किसी भी जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उतर सकते हैं. सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री साय सुबह समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का हल करेंगे.शहीद राजीव पांडे का स्मारक निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी अनुपम गार्डन के पास 11 बजे से मौन धरना प्रदर्शन करेगी. भाजपा सरकार से स्मारक निर्माण पूरा करने की मांग की जाएगी. सियाचिन में हुई गोलीबारी में सेकंड लेफ्टिनेंट राजीव पांडे शहीद हुए थे. कांग्रेस शासन में शहीद राजीव पांडे का स्मारक निर्माण होना था.इस बीच मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और असम के मंत्री रूपेश गोवाला आज रायपुर आएंगे. प्रहलाद पटेल सुबह सुबह 7 बजे ट्रेन से रायपुर पहुंचेंगे. वहीं सम के मंत्री रूपेश गोवाला आज शाम 6 बजे हवाई जहाज के जरिए रायपुर पहुंचेंगे. तीनों मंत्री सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पितृ शोक कार्यक्रम में होंगे. इसके अलावा तीनों मंत्रियों के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने का कार्यक्रम है.

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे. इनके अलावा संगोष्ठी में समाज के बुद्धिजीव, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य प्रमुखजन शामिल होंगे.





You May Also Like

error: Content is protected !!