छत्‍तीसगढ़: 3 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया समर्पण, बदलना चाहती है जिंदगी“

छत्तीसगढ़. (omgnews.co.in): के कोंडागांव में एक महिला नक्सली ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने हथियार डाल दिए. वह बयानार, एलओएस, एलजीएस व एसीएम की सदस्य रही है. उस पर तीन लाख रुपये का इनामी घोषित था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस, डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी 41वीं वाहिनी के लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दबाव में आकर इस महिला ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहती है.उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. नक्सली बयानार एलजीएस सदस्य बिसंती नेताम (25) उर्फ जानो ने आत्मसमर्पण कर दिया. वह नारायणपुर जिले के थाना धौड़ाई क्षेत्र के ग्राम छोटे टेमरूगांव जिले की रहने वाली है,

You May Also Like