वरियाना, में खरीदी जाएगी 8 से 10 एकड़ जमीन,

वरियाना.omgnews.co.in: में कचरा प्लांट लगाने के लिए भूमि खरीदने के प्रस्ताव को विरोध के बीच हाउस ने मंजूरी दे दी।    हमारी बात सुननी ही पड़ेगी। इसके बावजूद मेयर ने उनकी एक नहीं सुनी और हाउस में वरियाना में 8 से 10 एकड़ भूमि खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पार्षद लखबीर ¨सह बाजवा, पार्षद सुनीता ¨रकू और पार्षद जगदीश समराय मेयर की कुर्सी तक जा पहुंचे पर उनकी एक नहीं चली। मेयर ने पार्षद लखबीर से कहा कि एजेंडे पर कार्रवाई पूरी होने के बाद उनकी बात सुनी जाएगी। इस पर पार्षद का कहना था कि एजेंडा पारित होने के बाद उनकी बात सुनने और नहीं सुनने का कोई तुक नहीं रह जाएगा। एजेंडा पारित होने के बाद मेयर ने लखबीर को हाउस में अपना पक्ष रखने के लिए कहा। इस पर निराश पार्षद ने कहा कि मेयर साहब गरीबों से धोक्का किया गया है। वरियाना में बने कचरे के पहाड़ों ने लोगों की ¨जदगी को नर्क बनाकर रख दिया है। कहा कि जमशेर में निगम के पास जमीन है। वहां पर एनओसी भी मिली हुई है। इसके बावजूद वहां प्लांट नहीं लगाया जा रहा और वरियाना के लोगों के साथ जबरदस्ती की जा रही है।..

वरियाना मामले में विरोध सामने आने के बाद मेयर ने कहा कि अभी सिर्फ जमीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जो भी कार्रवाई होगी, लोगों को विश्वास में लेकर होगी। उन्होंने पार्षद से कहा कि वो उनके कार्यालय में आएं। वहां बात करेंगे और साथ ही जमशेर मामले में फिलहाल क्या स्टेट्स है, इसका भी पता किया जाएगा। मेयर ने हाउस में पार्षद से कहा कि जमशेर मामले पर भी विचार किया जाएगा। सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक लोगों ने वरियाना में दिया धरना

पार्षद ने हाउस में मेयर को बताया कि सोमवार सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक लोगों ने वरियाना डंप साइट पर धरना दिया। मेयर ने कहा कि इसकी उन्हें भी जानकारी है। एक युवती ने फोन कर उन्हें वहां बुलाया था पर वो जा नहीं सके। कहा कि दो दिन बाद वो मौके पर जाकर लोगों की बात सुनेंगे। पार्षद ने अपने विरोध को हाउस में दबाए जाने के बाद मेयर से कहा कि वरियाना डंप साइट पर लगे कचरे के ढेर को समाप्त करने के लिए आवश्क कार्रवाई की जाए,

You May Also Like