विराट का तूफानी शतक, बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 7 विकेट से रौंदा, टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत

ICC CWC 2023 IND vs BAN : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 17 वां मैच पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसे भारत ने विराट की तूफानी शतकीय पारी से जीत दर्ज कर लिया. टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाई. दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 39.2 ओवर में 7 विकेट से मुकाबला जीत ली है. टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार चौथी जीत है. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच विराट कोहली रहे. पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है.

वनडे क्रिकेट मैच में विराट कोहली की यह 48 सेंचुरी है, सचिन से एक सेंचुरी से Virat Kohli दूर हैं. इसके साथ ही विराट कम परियों में 26000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन बनाए. लेकिन इसके बाद एक के बाद एक करके बांग्लादेश ने चार विकेट खो दिए. बांग्लादेश का स्कोर 137 रन था और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद बांग्लादेश के मिडिल आर्डर ने वापसी की कोशिश की. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. वहीं महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. जहां बांग्लादेश की टीम 256 रन 50 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाई. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया.बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा. रोहित 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला. जहां भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा. शुभमन गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे. गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (ICC CWC 2023 IND vs BAN)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

You May Also Like