अहम फैसला : 7 देशों को गैर-बासमती चावल निर्यात करेगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित 7 देशों को गैर-बासमती चावल के निर्यात की मंजूरी दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, यह निर्यात राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के जरिए किया जा सकता है. सरकार ने कुल 7 देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात को मंजूरी दी है.बता दें कि भारत ने 20 जुलाई को गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार के इस कदम से वैश्विक बाजार में उथल-पुथल मच गई थी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चिंता जताते हुए कहा था कि वो भारत सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग करेगा. दूसरी ओर, चीनी के निर्यात पर लगी रोक को 31 अक्टूबर से आगे बढ़ाया गया है. 26 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को भी 75,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को मंजूरी दी गई थी.

You May Also Like