पट्टे और मूलभूत समस्याओं को लेकर देवरीखुर्द वार्ड नंबर 42 की महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांग नही पूरी होने पर कहा आंदोलन की चेतावनी.

बिलासपुर. सड़क नाली पानी और पट्टे की समस्या को लेकर आज वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर के वासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर पट्टा और मूलभूत समस्याओं की मांग की इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित वार्ड वासियों ने बताया कि हम सभी वार्ड वासी विगत 50 वर्षों से वार्ड क्रमांक 42 में निवास कर रहे हैं जो पूर्व में पंचायत थी जिसे हाल ही में नगर निगम में शामिल किया गया है लेकिन नगर निगम होने के बाद भी वार्ड वासियों को अब तक न पानी की सुविधा मिल पाई है ना नाली निकासी की कोई व्यवस्था वार्ड में की गई है हमारे द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों और पार्षद के समक्ष इस समस्या को लेकर बात रखी गई।

लेकिन अब तक कोई हल नहीं हुआ है जिसे लेकर हम आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं वार्ड वासियों ने आगे बताया कि हमारे पास पूर्व में अजीत जोगी द्वारा दिया गया पट्टा है जिसे शासन नहीं मानता ना हमें उस पर आवास मिल रहा है ना किसी प्रकार की अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं बल्कि वार्ड में कुछ लोगों को गलत तरीके से आवास का आवंटन किया गया है जिसकी जांच कर उस पर रोक लगनी चाहिए वार्ड वासियों ने जल्द पट्टा दी जाने की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द ही वार्ड वासियों की समस्याओं का हल नहीं किया जाएगा तो आगे धरना चक्का जाम जैसे आंदोलन करने पर वार्ड वासी विवश होंगे।

पहले महिलाएं पहुंची फिर पीछे से आ गए पार्षद.

मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद वार्ड वासियों के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ महिलाएं अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी लेकिन मामला गर्म होता देख वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव भी महिलाओं के पीछे पीछे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए और अपने लेटरपेड पत्र हस्ताक्षर करवा कर अपने आप को बचाने का प्रयास करते नजर आए इस दौरान उन्होंने एक अलग से ज्ञापन बनाकर सभी महिलाओं और वार्ड वासियों से ज्ञापन लिया और उसके निराकरण के लिए तहसीलदार से बात करने का आश्वासन दिया।

You May Also Like