व्हीलचेयर पर आया फरियादी, चेंबर से बाहर आकर मिले आईजी डांगी.

बिलासपुर. इस भीषण गर्मी में एसी चेम्बर में दुबके अफसरों के लिए फरियादियों की सुनने रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने मानवता की एक मिसाल पेश की है,सोमवार की दोपहर बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगी के शिकार हुआ एक दिव्यांग अपनी फरियाद लेकर व्हीलचेयर पर आईजी कार्यालय पहुचा था, इस बात का जैसे ही आईजी डांगी को पता चला तो आईजी डांगी युवक से मिलने चेम्बर छोड़कर कर बाहर आ गए और पीड़ित से आने का कारण पूछा.

युवक ने आरोप लगाया कि सिरगिट्टी पुलिस उसकी नही सुन रही है, जिसके कारण उसे इस हालात में आईजी ऑफिस आना पड़ा है पीड़ित ने बताया कि रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपए उससे ठग लिया है और अब लौटा नही रहा है। संतोष मिर्झा ने बताया कि कोरोना के समय उसकी तबीयत खराब हो गई और डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण वो व्हीलचेयर पर पहुंच गया। इधर रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने एक लाख लौटाया लेकिन बाकी रकम नही लौटा रहा है इसलिए अपनी व्यथा लेकर आपके पास शिकायत करने आया हु। वही पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद आईजी डाँगी ने मामले में कार्यवाई करने के निर्देश दिए,इसी तरह पांच और युवक नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने की शिकायत की आईजी डाँगी को मिली थी जिस पर कार्यवाई के लिए आईजी ने निर्देश दिए है।

You May Also Like