श्रीमती सिंह, अध्यक्षा संयुक्ता महिला समिति नई दिल्ली का एनटीपीसी सीपत प्रवास.

बिलासपुर. श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्षा संयुक्ता महिला समिति नई दिल्ली का 7 जुलाई को दो दिवसीय प्रवास पर एनटीपीसी सीपत आगमन हुआ। उनके आगमन पर श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति एवं समिति की वरिष्ठ सदस्याओं द्वारा पौधे भेंटकर स्वागत किया।

इस दौरान अध्यक्षा संयुक्ता महिला समिति श्रीमती किरण सिंह, संगवारी महिला समिति द्वारा बाल भवन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। इसके अंतर्गत नगर परिसर में बागवानी और हाउसकीपिंग में कार्यरत 90 संविदा श्रमिकों को मेडिटेशन कराया गया। मेडिटेशन से मन को शांति मिलती है और हम अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करते है। वर्ष 2023 में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान में मेरिट में आए श्रेष्ठ 09 बालिकाओं को साइकिल व स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। दिशा केंद्र में ब्युटीपार्लर का 02 माह तक सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आसपास के गाँवों के 27 महिला प्रतिभागियों को ब्युटीपार्लर किट एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्षा संयुक्ता महिला समिति द्वारा संगवारी महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन एवं टाइनी ब्लासम प्ले स्कूल का अवलोकन कर बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स एवं कलाकृतियों की सराहना की।
श्रीमती किरण सिंह अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति ने नगर परिसर की महिलाओं के साथ योगाभ्यास करते हुए सभी को योग के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने महिलाओं के लिए आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में भी भाग लिया। उन्होंने समिति की सदस्याओं के साथ विचार-विमर्श किए तथा संगवारी महिला समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा कार्य को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिया। इस अवसर पर बाल भवन परिसर में अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति के कर कमलों से फुलवारी नाम से क्रैच का उद्घाटन भी किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती वाणी वी वरिष्ठ सदस्या संयुक्ता महिला समिति नई दिल्ली, श्रीमती रूपाली सिन्हा, उपाध्यक्षा अर्पिता महिला समिति रायपुर, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, सचिव संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति एवं समिति की सदस्याएँ उपस्थित रही।

You May Also Like