सपने हुए साकार – जिप सभापति गौरहा की मेहनत का असर अब ग्रामिणों अब राशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा 2 किलोमीटर दूर.

ब्लॉक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी,वीरेंद्र गौरहा,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की उपस्थिति में ग्राम पंचायत खैरा (ल) में 40 लाख के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन.

बिलासपुर. जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत खैरा में 40 लाख के विभिन्न आधारभूत संरचना और निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान अंकित गौरहा ने निर्माण एजेंसी को कार्य में गुणवत्ता को लेकर सजग रहने को कहा,गौरहा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा है कि भारत गांव में बसता है और हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पदचिन्दों पर चलकर गांधी के भारत को साकार करने का बीड़ा उठाया है। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार गांवों के विकास को लेकर ना केवल गंभीर है,बल्कि शहर को गांव की तरफ झुकने को मजबूर भी किया है।

बुधवार को जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा (ल) में सभापति गौरहा ने 40 लाख रूपयों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झगरराम सूर्यवंशी,वीरेंद्र गौरहा, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उचित मूल्य दुकान के लिए 11.50 लाख रुपए, अहाता निर्माण के लिए 4 लाख रुपए,नाली निर्माण कार्य के लिए 3.12 लाख रुपए,पंचायत मरम्मत के लिए 4 लाख रुपए,कचरा शेड निर्माण कार्य हेतु 9.26 लाख रुपए,वाटर रनिंग के लिए 4.20 लाख रुपए,आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 4 लाख रुपए समेत 40 लाख रूपयों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। अंकित ने कार्यक्रम के दौरान महिला स्व.सहायता समूह की बहनों की समस्याओं को सुना। जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान ब्लाक अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा कहा है कि भारत गांव में बसता है। उनकी बातों को हमारे मुखिया ने ना केवल गंभीरता से लिया। बल्कि गांधी के भारत के गांव को आधारभूत संरचना विकास के साथ आर्थिक रूप से सम्पन्न करने का बीड़ा उठाया है। विरेंद्र गौरहा ने संबोधित करते हुए कहां की प्रदेश गठन के बाद यदि भाजपा सरकार ने गांव के विकास को लेकर गंभीरता दिखाई होती तो आज हमारे प्रदेश की तस्वीर ही अलग होती है। लेकिन कोई बात नहीं…देर आए दुरूस्त आए। मुख्यमंत्री ने अब गांव गरीब को पहचान देने का संकल्प लिया है। यही कारण है कि गांव की जरूरतों को भूपेश बघेल ने तमाम प्राथमिकता से लिया है। वह दिन भी आएगा जब गांव शहर की तरफ नहीं बल्कि शहर गांव की तरफ देखेगा। क्योंकि गांव की ही पीठ पर शहर की चकाचौंध कायम है।
अंकित ने दुहराया कि क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के कारण उनकी जिम्मेदारी है कि समस्यायों को दूर करने में योगदान दूं और यह काम मैं हमेशा करता रहूंगा साथ ही यह भी दुहराया कि उचित मूल्य की दुकान खुलने से अब ग्राम वासियों को राशन के लिए 2 किलोमीटर दूरी को नहीं नापने पड़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी, वीरेंद्र गौरहा,कृष्ण कुमार पाठक,सरपंच लक्ष्मी कोहली, प्रवेश पटवा,हीरामणि दुबे, प्रभात शास्त्री,संजय सूर्यवंशी,दीपक यादव,सनी कुर्रे,श्यामलाल केवट,अनुजराम यादव,शंकर गोंड़,फागूराम केवट,शीतल कुर्रे,हर्ष पाठक, मन्नू जयसवाल,प्रांशु शास्त्री, धीरेंद्र साहू,अमित यादव, महिला स्व सहायता समूह की बहनें और स्थानीय गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे।

You May Also Like