महिलाओं की जागरूकता पर डीएसपी साहू के कामकाज से सरकार खुश सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित.

सारंगढ़. जिले की महिला एसडीओपी स्नेहिल साहू का नाम राज्य में महिला आयोग के कार्यों में सहयोग और महिलाओं को जागरूक करने में विशिष्ट योगदान के लिए जुड़ गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को एडवांस बनाने की कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा अपनी हिस्सेदारी निभाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की तरफ से ऐसे पुलिस अफसर जो महिला आयोग के कार्यों में सहयोग कर महिलाओं को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रही है। उन्हें सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित करने का राजधानी में एक आयोजन किया गया था। जहां प्रदेश के अलग अलग जिलों के पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सरकार के मुखिया की ओर से युवा एसडीओपी श्रीमती साहू को सम्मानित किया गया है।

मालूम हो कि नए जिले सारंगढ़ में पोस्टिंग के बाद से ही एसडीओपी स्नेहिल साहू महिलाओं को जागरूक करने के क्षेत्र मे काम कर रही है। सामान्य पुलिसिंग के साथ खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में भी महिला पुलिस अफसर ने ज्यादा समय देकर अपनी महत्ती जिम्मेदारी निभाई और सीएम के हाथों सम्मानित होने का हकदार बनी है।

You May Also Like