‘DGP’ प्रदेश के अन्य शहरों में भी खुलवाएंगे पुलिस पब्लिक स्कूल..

‘रवि शुक्ला’

रायपुर. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी लगातार विभाग की कार्यप्रणाली में कसावट लाने के लिए प्रयासरत हैं ‘OMG NEWS NETWORK’ के एक्सक्लुसिव वीडियो में बातचीत के दौरान डीजीपी ने कहा कि पुलिस परिवार के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की कार्य योजना बनाई गई है जिसमें विभाग के ही अनुभवी पुलिसकर्मियों से लेकर अफसर तक बच्चों को तालीम देंगे डीजीपी का ऐसा मानना है कि समय रहते अगर स्कूल का अच्छा रिस्पांस आया तो आने वाले दिनों में दूसरे बच्चे भी इस पुलिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जिसके लिए प्रयास लगातार जारी है।

1 जुलाई से राजधानी में बच्चों का भविष्य गढ़ने पुलिस स्कूल के पट खुले..

पुलिस परिवार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई डीजीपी डीएम अवस्थी की पहल पर रायपुर में 1 जुलाई से पुलिस पब्लिक स्कूल (PPS) की शुरुआत हो गई है डीजीपी ने यह तोहफा पुलिसकर्मियों के बच्चों को देने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी जिसे मूर्त रूप देने अमलीजामा पहनाया गया है

‘OMG NEWS NETWORK’ से खास बातचीत के दौरान डीजीपी ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग करीब 6 साल पहले ही बन गई थी लेकिन कुछ विभागीय दिक्कतों के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका वही अब सरकार की मंशा के बाद पुलिस पब्लिक स्कूल शुरू हो गया है जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों का भविष्य बनाया जाएगा इस स्कूल की खास बात यह है कि बच्चों को तालीम देने वाले कोई और नहीं उनके ही बीच के पुलिस परिवार के लोग होंगे जिनमें आरक्षक से लेकर अफसर तक शामिल हैं डीजीपी ने ‘OMG NEWS NETWORK’ को बताया कि विभाग के अनुभवी लोगों की सूची बनाकर पीपीएस पब्लिक स्कूल में अटैच किया गया है।

प्रिंसिपल की तलाश जारी..डीजीपी

बातचीत के दौरान डीजीपी ने श्री अवस्थी ने बताया कि वैसे तो स्कूल के लिए बच्चों के पठन-पाठन के लिए पहले से ही टीम तैयार कर ली गई है जिसके लिए फिलहाल एक अनुभवी प्रिंसिपल की तलाश जारी है इसके अलावा बेहतर कंसलटेंटो से सलाह ली जा रही है फिलहाल पीपीएस स्कूल रायपुर के बाद प्रदेश के सभी शहरों में खोले जाने की कार्य योजना है डीजीपी को ऐसी उम्मीद है कि रायपुर के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में पुलिस पब्लिक स्कूल प्रदेशवासियों समेत पुलिस परिवार के बीच खरा उतरेगा और पीपीएस स्कूल का नाम प्रदेश में जाना जाएगा।

You May Also Like