ब्रिटेन के राजा चार्ल्स III कैंसर से ग्रसित

लंदन। ब्रिटेन के राजा चार्ल्स III कैंसर से ग्रसित हैं. इस संबंध में बकिंघम पैलेस की ओर से बयान जारी किया गया है. हालांकि, कैंसर प्रकार का खुलासा नहीं किया गया है, और न ही शरीर के किस हिस्से में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नियमित इलाज के दौरान किंग चार्ल्स में कैंसर का पता चला है. इसकी वजह से डॉक्टर्स ने किंग चार्ल्स से किसी भी तरह के सार्वजनिक कामकाज से दूर रहने की हिदायत दी है. हालांकि, इस दौरान वह राजकीय कामकाज करते रहेंगे. किंग चार्ल्स के कैंसर से पीड़ित होने की खबर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह जल्द ही पूरी ताकत से लौटेंगे. मैं जानता हूं कि पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.

73 साल की उम्र में बने थे राजा

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किंग चार्ल्स III ब्रिटेन के राजा बने थे. पिछले साल मई में उनकी ताजपोशी हुई थी. इसके बाद उन्हें किंग चार्ल्स III के नाम से संबोधित किया जाता है. वो 73 साल की उम्र में राजा बने. किंग चार्ल्स का जन्म 14 नवंबर 1948 को बकिंघम पैलेस में हुआ था. वे 4 साल के थे, जब उनकी मां को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताज पहनाया गया था.

You May Also Like