ब्रेकिंग- हुक्के का शौक पड़ा महंगा,धुआं उड़ाते चतुर समेत शहर के 6 रईसजादे सपड़ाए.

बिलासपुर. देर रात कोटपा एक्ट का मखौल उड़ा रहे शहर के आधा दर्जन से अधिक रईसजादो को एसीसीयू की टीम ने पकड़ कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने हुक्का पिलाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई कर अन्य युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया है।

सिविल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11.30 बजे एसीसीयू इंचार्ज धर्मेंद्र वैष्णव को सूचना मिली कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेय नगर में अनुभव गुप्ता के मकान मे कुछ युवक महंगे स्मोकिंग का शौक फरमा रहे हैं। जिसके बाद एसीसीयू की टीम ने मौके पर रेड किया और युवकों को अलग अलग तरह के हुक्के का फलेवर परोसने वाले चतुर सिंग समेत शहर के आधा दर्जन रईसजादो को धुआं उड़ाते हिरासत में लेकर महंगे स्मोकिंग के सामान और 18000 कैश जप्त कर सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया। टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि चतुर सिंग पर कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर अन्य 6 युवकों को थाने से जमानत दी गई है।

कोटपा एक्ट के आरोपियों के नाम.

पिलाने वाला- चतुर सिंग
कुण्डा जिला कबीरधाम हा.मु.अज्ञेय नगर अनुभव
गुप्ता का मकान.

हुक्का पीने वाले – प्रकाश अग्रवाल पिता मक्खन अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन बिल्हा वार्ड न.
04 थाना बिल्हा.

महंक अग्रवाल निवासी टिकरापारा.

3.सौर्य प्रताप सिगं पिमता स्व. राजू कुमार सिगं उम्र 22 साल निवासी सरकंडा.

4. शुभम अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल उम्र-28 साल साकिन विनोवा नगर गली
न.8.

5 नवीन साहू पिता दिनेश साहू उम्र 18 साल निवासी बहबलिया थाना
कुण्डा जिला कबीरधाम.

6. अक्षत अग्रवाल पिता विमल अग्रवाल उम्र 25 वर्ष साकिन बिल्हा वार्ड न.4.

प्रदेश में सर्वाधिक कोटपा एक्ट की कार्रवाई में सिविल लाइन पुलिस का नाम दर्ज.

प्रदेश में कोटपा एक्ट लागू होने के बाद जिले के सिविल लाइन पुलिस ने इस साल सर्वाधिक कोटपा एक्ट की कार्रवाई की है। टीआई परिवेश तिवारी की माने तो अबतक 94 कोटपा एक्ट के मामले दर्ज किए है।

You May Also Like