पत्रकार के आत्महत्या का मामला,कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत 9 के खिलाफ जुर्म दर्ज..

बिलासपुर.कुछ माह पहले सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले जिस पत्रकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,उसके पिता द्वारा कोर्ट में लगाये गये परिवाद के आधार पर पुलिस ने मृतक पत्रकार की पत्नी,सास,ससुर समेत 9 लोगों के खिलाफ षड्यंत्र करके युवक को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का अपराध कायम कर लिया है.

सिटी कोतवाली पुलिस से मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्य नगरी चौक के पास रहने वाले पत्रकार अजीम खान (38) पिता शमीम खान ने कुछ माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.वहीँ इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच करती रही.इस बीच मृतक पत्रकार के पिता शमीम खान ने इस मामले को लेकर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया.जिसके बाद मामले की जाँच हुई,जिसमें यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी निषाद परवीन ने प्रेम सम्बन्ध के चलते अपने पति पर दवाब बनाने के साथ ही साथ उसे दहेज़ मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी.साथ ही मृतक पत्नी का साथ उसका प्रेमी व माता-पिता समेत 9 लोग दे रहे थे.जिससे तंग आकर पत्रकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.वहीँ कोर्ट के आदेश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक पत्रकार अजीम खान की पत्नी निशाद परवीन(35) जो कि कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर बांगो परियोजना में कार्यरत है,उसके अलावा सुभाष कालोनी कोरबा निवासी मोहम्मद इसराइल(64), गुलपाशा पत्नी मोहम्मद इसराइल(50), सलमा उर्फ़ सोनी पति अकबर (30), अकबर(35), सुभाष ब्लाक कोरबा निवासी जेन्टिल पिता नसीम (40), कटघोरा जिला कोरबा निवासी शाहीन पति अजीन (22),मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद इसराइल (41) तथा दुर्गेश तिवारी पिता लक्ष्मी तिवारी (40) के खिलाफ धारा 120 बी,306,34 व 497 के तहत अपराध कायम कर लिया है.

कोर्ट से मिला न्याय..

पत्रकार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस की जांच चलती रही और उसमें कोई परिणाम सामने नहीं आया,जिसके बाद मृतक के पिता को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा और उन्होंने वहां परिवाद लगाया.जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराध कायम किया.

You May Also Like