TI नायक को मिला कॉप ऑफ द मंथ का इनाम, सात अन्य स्टाफ भी लिस्ट में हुए शामिल.

बिलासपुर. जिले में बेहतर पुलिसिंग करने वाले थानेदारों और कर्मचारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा ईनाम बतौर कॉप ऑफ द मंथ से प्रोत्साहित किया जाता है। इस बार टीआई मनोज नायक समेत आठ पुलिसकर्मियों ने कॉप ऑफ द मंथ में अपनी जगह बनाई है जिन्हें पुलिस कप्तान ने पुरस्कार देते की घोषणा की है।

मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर टीआई मनोज नायक ने इस बार के कॉप ऑफ द मंथ का इनाम जीता है। मालूम हो कि एसपी संतोष सिंह के द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की जाती है।

जून माह में पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले टीआई नायक समेत आठ कर्मचारियों को एसपी सिंह ने बुधवार को ऑफिस कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया।

एसपी ने इन्हे दिया कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड.

1. तारबाहर टीआई मनोज नायक,आन लाइन सट्टा में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 12.30 करोड़ रुपए फ्रिज कराने एवं 10 लाख रुपए नगद जप्त कर बेहतर कार्य.

2.प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप ACCU,विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में 6 किलोग्राम चांदी के जेवर 2 लैपटॉप बरामदगी.

3. प्रधान आरक्षक रीना प्रधान बंजारे, थाना सिरगिट्टी बेहतर विवेचना कार्य एवं सौंपे गए कार्यों का निष्पादन.

4. प्रधान आरक्षक सतेश्वर तिवारी, एएसपी ऑफिस सिटी कार्यालयीन कार्यों के उत्कृष्ट निष्पादन.

5. आरक्षक सतपुरण जांगड़े, चकरभाठा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के सराहनीय कार्य.

6. आरक्षक भोप सिंह साहू,थाना कोटा 5 नाबालिक बालिकाओं की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी.

7. आरक्षक तरुण केशरवानी ACCU,विभिन्न थाना के 6 चैन स्नैचिंग हेतु प्रकरणों के निकाल.

8.आरक्षक नागेश्वर चंद्राकर थाना तारबाहर,सौंपे गए कार्यों को लगन से पूरा करने.

एसपी सिंह की दो टूक.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने अपने मातहतों को एक बार फिर चेता कर स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा। वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने कहा कि चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनकी फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगी रहेगी। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

इधर तारबाहर पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने वाले युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीआई नायक ने बताया कि सृजन पांडे पिता सुरेंद्र पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी शिव टॉकीज चौक टिकरापारा बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे
पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास चार युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई की थी। वही पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करवा दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता.

1. मनीष गंगलानी पिता स्वर्गीय राधेश्याम गंगलानी उम्र 38 वर्ष पता सिंधी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली इटारसी, म.प्र

2. हेमंत परते पिता महेंद्र सिंह परते उम्र 29 वर्ष निवासी कैलाश विहार कॉलोनी जमानी मार्ग पुरानी इटारसी वार्ड नंबर 2 थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम म. प्र

3. दुर्गेश केवट पिता गेंद लाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी कोट गांव मंदिर मोहल्ला थाना बाबई जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश

4. रितिक धुर्वे पिता गौरीशंकर धुर्वे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कोटा बजरंग मोहल्ला इटारसी थाना तावानगर जिला नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश

You May Also Like