विश्व बाल श्रम निषेद दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक.

बिलासपुर. समर्पित रेल्वे चाइल्ड लाइन द्वारा स्टेशन परिसर में आरपीएफ पोस्ट व जीआरपी के स्टॉफ के साथ मिलकर यात्रियों व शहरों में नाट्य कार्यक्रम करवाने वालो को जागरूक किया गया। जहाँ यात्रियों को किसी भी बच्चे को काम करते देखने पर तुरंत 1098 पर कॉल करने के लिए अपील कर
बच्चो को स्कूल जाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

केंद्र समन्वयक अलका फॉक ने बताया कि अगर किसी बच्चे को संरक्षण की जरूरत है तो चाइल्ड लाइन में जानकारी देने के लिए अपील किया गया तो चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है।

संचालित परियोजना चाइल्ड लाइन केंद्र बच्चों के लिए काम करती है इस प्रक्रिया में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा ,परियोजना संचालक नाज़नीन अली ,काउंसलर अमित मरावी टीम मेम्बर ,गीता ,संतोष, आभास ,नितेश,उपासना,गुलापा,गोकरण,मनीषा,आकांक्षा, आदि का योगदान रहा ।

You May Also Like