यात्रीगण कृपया ध्यान दे: सिंहपुर ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल,कुछ के रूट बदले और किन ट्रेनों को देरी से किया जाएगा रवाना,देखिए पूरी लिस्ट.

बिलासपुर. बुधवार की सुबह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रूट के सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने की वजह से बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है इधर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कई ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ गाड़ियो को गंतव्य से पहले समाप्त कर देरी से रवाना किया गया है।

20 अप्रैल को कैंसिल ट्रेनें.

चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी.
अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी.
चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.

बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी.
शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी.
अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर.
अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़.
भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस.
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.

उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस.

देरी से रवाना की गई गाड़ियां.

20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी तथा अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी |
इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी |
अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी.
शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी |

रूट डाइवर्ट की गई ट्रेनें.

19 अप्रैल को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी.
20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी |

सिंहपुर स्टेशन पर रिस्टोरेशन का कार्य जारी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सिंहपुर रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे के बाद फिर से रूट ओपन करने रिस्टोरेशन टीम को लगाया गया है वही हर पल अपडेट किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अलग अलग पार्ट में 8 अपडेट जारी किया है,जिसके मुताबिक इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

20 अप्रैल को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.
कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द.
जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस.

इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस.
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस.
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस.

गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू की गई ट्रेनें.

20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-अनुपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी,इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08739 की रैक शहडोल स्टेशन से ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर के रूप में शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य चलेगी |
अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी |

रूट डाइवर्ट.

19 अप्रैल को पुरी से चली ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – नागपुर – जुहारपुरा – इटारसी – बीना – अगासोद के रास्ते चलेगी.
20 अप्रैल को विशाखापटनम से चली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लाखोली – रायपुर – नागपुर – जुहारपुरा – इटारसी – बीना – महादेव खेड़ी के रास्ते चलेगी.

20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी.
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी |
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी.

You May Also Like