नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, नशे के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सरगुजा। जिले के श्रीगढ़ में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से SPASMO, PROXYVON PLUS नामक प्रतिबंधित दवा के 4416 नग कैप्सूल बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई। रंजीत गुप्ता को 7 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कलीम अंसारी उर्फ जावेद नाम का व्यक्ति श्रीगढ़ के पंचायत भवन के पास मैदान में बोरी में नशीली दवाएं लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है।



सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की


जैसे ही पुलिस वाहन वहां पहुंचा, आरोपी बोरी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कलीम अंसारी उर्फ जावेद बताया। उसके पास मौजूद बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 4416 कैप्सूल पाए गए। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22C के तहत मामला दर्ज कर उसे विशेष न्यायालय नारकोटिक्स, अंबिकापुर में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ-साथ मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी और नीरज चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





You May Also Like

error: Content is protected !!