एसएसपी संग जिले के मातहतों ने मां दुर्गा की आराधना कर शास्त्रों के सामने शीश नवाया.

बिलासपुर. गुरुवार को विजय दशमी के अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस लाइन मां दुर्गा की आराधना कर शास्त्रों की पूजा की, जिले के मातहतों के बीच एसएसपी ने परंपरा अनुरूप फायर कर माई को अर्पित किया।


मुख्य बाते.


• एसएसपी ने शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की पूजा कर शांति, सुरक्षा और उन्नति की प्रार्थना की और

जिले में उपलब्ध आधुनिक हथियारों की पूजा की.


• जिला पुलिस के सभी थाना चौकी पुलिस लाइन में सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा पूजा में मौजूद थे।


विजय दशमी के अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस लाइन में सभी राजपत्रित अधिकारी मुख्यालय के थाना चौकी प्रभारी और पुलिस जवानों के साथ दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर जिला पुलिस में उपलब्ध अस्त्र शस्त्र की पूजा की।


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस विभाग के द्वारा विजय दशमी के अवसर पर असत्य में सत्य की विजय, दुष्टों पर प्रहार और सज्जनों की रक्षा, अन्याय पर न्याय की विजय हेतु शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा माता से आशीर्वाद और साहस प्राप्ति हेतु प्रार्थना की गई, शक्ति स्वरूप दुष्टों का संहार करने वाली माँ जगदंबा की पूजा अर्चना कर आगामी दिनों में जिला पुलिस अच्छा से अच्छा कार्य कर बिलासपुर की जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने प्रार्थना किया गया।


पुलिस द्वारा पूजा में आधुनिक उपकरणों अस्त्र शस्त्र की पूजा की गई, पिस्टल, राइफल व अन्य हथियार आदि की पूजा की गई जो सभी थाना चौकी और लाइन में मौजूद है तथा सुरक्षा हेतु जवानों की वितरण की गई है । सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात कुछ अवाजी कारतूस फायर कर देवी माँ को समर्पित किया गया।



सकरी पुलिस ने भी निभाई परपंरा.




सकरी टीआई प्रदीप आर्य ने भी थाना स्टाफ के साथ विजय दशमी के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना कर शास्त्रों की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की, थाने पहुंचे पंडित के साथ मंत्रों उच्चारण के बीच सकरी थाना इंचार्ज के साथ भी जनता की रक्षा का प्रण लेकर माई के आगे माथा टेका.







You May Also Like

error: Content is protected !!