दुनिया की सबसे महंगी और रॉयल कार ब्रांड्स में से एक Rolls-Royce भी कई सितारों के गैराज की शान

बॉलीवुड और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में लग्जरी कारों का क्रेज हमेशा से रहा है. हर सेलिब्रिटी चाहता है कि उनकी कार उनके स्टाइल और शान की पहचान बने. दुनिया की सबसे महंगी और रॉयल कार ब्रांड्स में से एक Rolls-Royce भी कई सितारों के गैराज की शान है. हाल ही में रैपर बादशाह (Badshah) ने नई Rolls-Royce Cullinan Series II खरीदी है, जिसकी कीमत करीब ₹12.45 करोड़ बताई जा रही है. आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिनके पास Rolls-Royce मौजूद है और उनकी कार की कीमत व फीचर्स क्या हैं.


1. शाहरुख खान (Rolls-Royce Owned by Bollywood Celebrities)

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास Rolls-Royce Phantom और Cullinan दोनों मॉडल्स हैं.

  • Phantom की कीमत भारत में करीब ₹8.99 करोड़ से ₹10 करोड़ के बीच है.
  • इसमें 6.75-लीटर V12 इंजन मिलता है, जो 563 bhp की पावर देता है.
  • इसमें प्रीमियम लक्जरी फीचर्स जैसे हैंडक्राफ्टेड इंटीरियर्स, इलेक्ट्रिक क्लोजिंग डोर और एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम मौजूद हैं.


वहीं, Cullinan SUV की कीमत करीब ₹10 करोड़ से ₹12 करोड़ है. यह कार अपने दमदार इंजन और SUV स्टाइल के कारण सेलेब्स की फेवरेट है.


2. अजय देवगन

सिंघम स्टार अजय देवगन के पास भी Rolls-Royce Cullinan है.

  • यह लग्जरी SUV 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन के साथ आती है.
  • इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है.
  • यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ सकती है.

Cullinan को अक्सर अजय देवगन मुंबई की सड़कों पर चलाते हुए स्पॉट किए जाते हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!