कर्नाटक में MLA पाण्डेय: चुनाव मीटिंग में हुए शामिल,राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात.

बिलासपुर.कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बेंगलुरु में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय शामिल हुए। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, सांसद, विधायक वरिष्ठ नेता, सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुए।

बैठक मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार एवं रणदीप सुरजेवाला ने संबोधित किया, राष्ट्रीय नेतृत्व ने बैठक में उपस्थित विधानसभाओं के पर्यवेक्षकों को क्षेत्र अनुसार जिम्मेदारी सौंपी है।

कर्नाटक राज्य में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसमें 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। कर्नाटक राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

You May Also Like