नगर निगम के फिल्टर प्लांट में रात भर उत्पाद मचाते रहे नकाबपोश, गार्ड को बंधक बना 2 लाख ले उड़े माल.

बिलासपुर. रविवार की रात सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिल्हाटी के पास स्थित नगर निगम के फिल्टर प्लांट में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगो ने गार्ड को बंधक बनाया और कॉपर व प्लांट से संबंधित जरूरी सामानों को लेकर फरार हो गए। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है। घटना के बाद पुलिस ने गार्ड का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है वही करीब दो लाख के सामान की चोरी का अपराध दर्ज कर पुलिस प्लांट के अन्य स्टाफ से पूछताछ में लगी है।

सरकंडा क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के शनिमंदिर के पास नगर निगम का फिल्टर प्लांट है। जिसे ठेके में संचालित किया जा रहा है। रविवार की रात दो सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी थी। रात करीब 12:30 बजे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात युवकों ने गेट फांदकर प्लांट के अंदर घुस गए ,और दोनो गार्ड को जान से मारने की जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिया।

रातभर अज्ञात युवको ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाए रखा और कापर व अन्य सामानों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। कापर की कीमत लगभग दो लाख रूपये आंकी जा रही है। सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों ने प्लांट प्रबंधन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सरकंडा पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की।

नकाबपोश थे आरोपी.

गार्ड ने पुलिस को बताया कि रात में अज्ञात आठ लोग आए और गाली-गलौज व मारपीट की और हमे बंधक लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उनकी उम्र करीब 25 से 35 साल के आसपास थी। सभी स्वेटर व चेहरे में नकाब लगाए थे। कापर चोरी कर भाग गए। पुलिस आरोपियों की तालाश जुट गई है।

मामला संदिग्ध पूछताछ जारी.टीआई

सरकण्डा थाने के टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि रविवार की रात नगर निगम के चिलहाटी स्थित फ़िल्टर प्लांट में स्टाफ द्वारा बताई गई घटना के अनुसार 11 बजे रात को कुछ लोग प्लांट में आए जो सुबह 4 बजे तक प्लांट में थे. स्टाफ से ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कराया, करंट बंद होने बाद प्लांट के रूम से पेचकस निकाल ट्रांसफार्मर के सभी नट बोल्ट निकाल कर किसी साधन से कॉपर वॉयर जो ट्रांसफार्मर में था। उसको निकाल कर ले गए. इस बीच स्टाफ के मोबाइल को बाहर फेक दिया और सिम निकाल दिया गया. सिटकनी भी बंद कर दिया था जिसे स्टाफ ने स्वयं खोलकर बाहर आए. कुछ फैक्ट्स को वेरीफाई करने के लिए सभी 12 स्टाफ जो प्लांट में काम करते है उनकी तलब कर ब्यान लेना शेष है। प्रार्थी ने शासकीय संपत्ति कॉपर वॉयर के चोरी का अपराध पंजीबद्ध कराने पर सरकंडा पुलिस ने कॉपर वॉयर चोरी का रिपोर्ट दर्ज़ कर विवाचना में लिया है. स्टाफ उड़ीसा से बिलोंग करते है.कुछ छुट्टी पर भी है. कॉपर वॉयर को ही साथ में ले जाया गया है.

स्टाफ को आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया की वे अंबिकापुर के है वहाँ प्लांट में कॉपर वॉयर की जरूरत है. वहाँ शराब, सिंगरेट भी पीया गया है।प्लांट में सीसीटीवी कैमरे नहीं है.किस गाड़ी से कॉपर वॉयर को ले जाया गया। यह भी क्लियर नहीं है। आसपास के दूसरे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है जांच के बाद आगे और धाराए जोड़ी जा सकती है।

You May Also Like