लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंदरूनी इलाकों में जाने से कतरा रहे नेता, सता रहा जान का खतरा

जगदलपुर. बस्तर में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है और अब भाजपा के नेताओं की हत्या लगातार नक्सली कर रहे हैं. बीते सप्ताह भर में बीजापुर जिले में ही दो भाजपा नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की है, जिसको देखते हुए अब सभी नेताओं में भय का माहौल है. नेताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि लोकसभा चुनाव के समय में प्रचार प्रसार करने अंदरूनी इलाकों में जाने से जान का खतरा सता रहा है.

दरअसल, सरकार बनते ही डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलियों से बातचीत करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर नक्सलियों की तरफ से भी कुछ शर्तों के साथ बातचीत का प्रस्ताव स्वीकारा. हालांकि इसके आगे इस बातचीत को लेकर कोई भी पहल नहीं की गई. पर अब नक्सली भाजपा नेताओं पर अपना खुन्नस निकालते नजर आ रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता संजय पांडे ने कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार में नक्सली अपनी ताकत बढ़ाए उसी का परिणाम सामने आ रहा है. जब कांग्रेस सरकार में थी, तब भी भाजपा के नेताओं की टारगेट किलिंग की जा रही थी और अब जब सरकार बदल गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जगह-जगह कैंप खोला जा रहा है. इसी फ्रस्ट्रेशन में नक्सली भाजपा के नेताओं की हत्या कर रहे हैं. इससे खतरा सिर्फ भाजपा को नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेताओं को भी है.संजय पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार में नेताओं को जहां तक जाने की अनुमति होगी, वही तक जाया जाएगा. साथी चुनाव प्रचार के समय में अतिरिक्त्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. ताकि आखिरी गांव तक हम पहुंच सकें और लोकसभा चुनाव में बढ़त प्राप्त हो.

You May Also Like