घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी भारतीय महिला टीम, टेस्ट की हार भुलाकर वापसी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

IND-W vs AUS-W 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद भारतीय महिला टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND-W vs AUS-W) के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार, 28 दिसंबर से हो रही है.मुंबई के वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) पर खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है. हरमनप्रीम कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को पहले मैच से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, एलिसा हीली (Alyssa Healy) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट की हार को भुलाकर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी.

IND-W vs AUS-W हेड टू हेड आकडे़ं

दोनों टीमें अब तक 50 वनडे में आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच जबकि भारत ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते हैं.

बता दें कि, भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का समायोजन है. कप्तान हरमनप्रीत युवा तेज गेंदबाज तितास साधु (Titas Sadhu) को अपना वनडे में डेब्यू करने का मौका दे सकती हैं. साधु भारतीय टीम के लिए अब तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. 19 वर्षीय यह तेज गेंदबाज अनुभवी रेणुका ठाकुर (Renuka Singh Thakur) के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए उपयोगी विकल्प साबित हो सकती हैं. उपकप्तान स्मृति मानधना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पर फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. मैच में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इसलिए भारतीय टीम दीप्ति (Deepti Sharma) शर्मा सहित तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

गौरतलब है कि सफेद गेंद के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत से काफी मजबूत है लेकिन मेजबान टीम को हराने के लिए उसके खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत के साथ न्याय करना होगा. बल्लेबाजी पावर हाउस माने जाने वाली कंगारू टीम को भारतीय स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम को ऐलिस पेरी (Ellyse Perry), हीली, ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath), बेथ मूनी (Beth Mooney) जैसी बैटर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस वर्ष अक्टूबर में वेस्टइंडीज (AUS-W vs WI-W) के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत में छह विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज किम गार्थ (Kim Garth) भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी. मेगन शुट (Megan Schutt) और जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) भी भारतीय बैटर को परेशानी में डाल सकती हैं.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.

ऑस्ट्रेलिया

एलिसा हीली (कप्तान), फिबी लिचफील्ड, ऐलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

You May Also Like