चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में वार्षिक उत्सव आगाज का शुभारंभ.

●चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले द्विदिवसीय वार्षिक उत्सव.

●आगाज का रंगारंग शुभारंभ चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस प्रांगण में

●महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजी.आशीष जायसवाल द्वारा संपन्न हुआ।

●उद्घाटन सत्र की शुरूआत अतिथितियों के स्वागत के पश्चात भव्य आतिशबाजी एवं सदभावना व शांति के
प्रतीक के रूप में अतिथियों द्वारा गुब्बारे आकाश में छोड़े जाने के साथ.

बिलासपुर. उद्घाटन सत्र में संस्था के प्रबंध निदेशक इंजी. आशीष जायसवाल ने अपने ऊर्जावान विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने कर्मठ रहने की सलाह दी, साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों
को जीत का मंत्र देते हुये बताया कि सफलता प्राप्ति के लिये मेहनत एवं लगन आवश्यक
है। श्री जायसवाल ने महाविद्यालय के समस्त प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाऐं देने के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर नवजीवन में सफल होने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होनें वार्षिकोत्सव आयोजन को महाविद्यालय स्थापना के साथ ही, उसके प्रथम
उद्देश्य ‘‘बीईंग द बेस्ट” के निर्माण की प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

वार्षिक उत्सव आगाज के मुख्य आकर्षण के रूप में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से टग ऑफ वॉर, फन इवेंट्स, स्टार्टअप आईडियाज, लैन गेमिंग, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता
एवं विशेष आकर्षण के रूप में डी.जे. नाईट एवं रैंप वाक सहित विभिन्न आयोजन आगामी दो दिनों में होंगे। संस्था द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। वार्षिकोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न स्पर्धाओं में विशाल संख्या में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधन
ने आयोजकों बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कार्यक्रम में प्राचार्य चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य, स्कूल ऑफ फार्मेसी, प्राचार्य चौकसे कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड कॉमर्स, ओएसडी, प्रशासनिक अधिकारी, रजिस्ट्रार चौकसे कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड कॉमर्स, कार्यक्रम समन्वयन करन सिंह एवं श्रीमती मोहिनी मोईत्रा
सहित समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, सपोर्टिंग स्टाफ एवं संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आये विशाल संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक इंजी जायसवाल ने कार्यक्रम
के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि संस्थान द्वारा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिवर्ष
प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा को निखारना है। जिससे विद्यार्थी उच्च शिक्षा के
साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना कैरियर बना सके और हमारे राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

You May Also Like