Credit Card Points का चक्कर पड़ ना जाए भारी, जानिए किस नई तरकीब से साइबर ठग लगा रहे ‘चूना

अगर आपके मोबाइल फोन पर किसी बैंक की ओर से रिवार्ड पॉइंट पाने का मेसेज आए तो सावधान हो जाइए. ये मेसेज साइबर जालसाजों का हो सकता है. साइबर जालसाज आपके Credit Card के बैंक के नाम की हूबहू फर्जी साइट बनाकर उसका लिंक तैयार कर आपको मेसेज भेजते हैं. उस पर क्लिक करने के बाद आप जैसे ही अपनी डिटेल फीड करते हैं, वैसे ही आपके मोबाइल फोन की कंट्रोलिंग जालसाज के हाथ में हो चली जाती है और वह आपके अकाउंट को खाली कर लेते हैं.ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी Credit Card पर मिलने वाले किसी ऑफर के बारे में हमेशा अपने बैंक से जानकारी प्राप्त करें. किसी भी अनजान माध्यम से आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें और कोई अनजान ऐप डाउनलोड ना करें. अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन करें और अपनी वित्तीय जानकारी भी साझा ना करें. साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल अपने बैंक को सूचित करें और साइबर अपराध सेल में शिकायत करें

 ऐसे हुई ठगी

हरियाणा के फरीदाबाद से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक युवक से 6.45 लाख रुपये की ठगी की है. कॉल पर जालसाज ने युवक को उसके Credit Card पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलने का झांसा दिया और केवल 15 मिनट में उसके अकाउंट से 6.45 लाख रुपये उड़ा लिए. जालसाज ने कॉल पर युवक को रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर के बारे में बताया और इसे पाने के लिए रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) डाउनलोड करने के लिए कहा. RAT एक मालवेयर प्रोग्राम है, जिसका उपयोग करके हैकर्स दूसरों के फोन से पासवर्ड जैसी जानकारी प्राप्त करते हैं. पीड़ित ने बिना कुछ समझे RAT डाउनलोड कर लिया और कुछ देर में उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया. अकाउंट से पैसे कटने के बाद पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है.

You May Also Like