जिला पंचायत में दिव्यांगों को मिली ट्रायसाइकिल,सभापति गौरहा ने कहा भूपेश सरकार की योजना हर जरूरतमंद तक पहुचाना पहला काम.

बिलासपुर.जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अरुण सिंह,सभापति अंकित गौरहा ने सादगी भरे कार्यक्रम के दौरान दो दिव्यांगों को आटो ट्रायसायकिल का वितरण किया। ट्रायसायकिल मिलने के बाद दिव्यांग दोनो व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की। हितग्राहियों ने बताया कि जीवन बहुत ही कठिन गुजर रहा था। आटो सायकल मिलने के बाद जिन्दगी की राह थोड़ी आसान हो जाएगी,साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

सादगी भरे कार्यक्रम के बीच जिला पंचायत परिसर में नेताओं और कर्मचारियों की उपस्थिति में ट्रायसाकिल का वितरण किया गया। अंकित गौरहा ने अपने पंचायत क्षेत्र के दो दिव्यांगो को शासन की योजनाओं के तहत आटो ट्रायसायकिल वितरित किया।
गौरहा ने बताया कि ग्राम नगरौड़ी निवासी सुन्दर कैवर्त और बैमा निवासी लक्ष्मी नारायण दिव्यांग हैं। दिव्यांग होने की वजह से दोनो को दिनचर्या के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उनकी मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान के सहयोग से समाज कल्याण विभाग ने आटो ट्रायसाकिल वितरण किया। अब दोनो की जिन्दगी में थोड़ी राहत भरी ठण्डक पहुंचेगी।
अंकित ने कहा कि शासन प्रशासन हमेंशा गांव गरीब और किसानों के साथ है। प्रदेश की भूपेश सरकार का स्षष्ट निर्देश है कि जरूरत मंदों खासकर दिव्यांगों की सेवा जनप्रतिनिधियों का पहला कर्तव्य है। हमारा प्रयास हमेशा रहेगा कि ना केवल दिव्यांग बल्कि सभी जरूरत मंदों को शासन की जनहित नीतियों के तहत लाभ पहुंचाया जाए।

You May Also Like