ब्राह्मण समाज की नई टीम का गठन, वरिष्ठजनों के साथ महिला और युवा बने सदस्य.

बिलासपुर. ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एकजुटता लाने के उद्देश्य से रविवार को शिव टॉकीज चौक स्थित होटल रीगल में समाज को नित्य नए आयाम तक पहुंचाने एक नई टीम का गठन कर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक स्वर को इस नई टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रण लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सभी वरिष्ठजनों से मां सरस्वती की आराधना कर दीप प्रज्ज्वल से किया गया। आयोजनकर्ता चंद्रशेखर वाजपेई के द्वारा आयोजित इस बैठक में सीनियरो के साथ युवा टीम से समाज के उत्थान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा कि गई। मंच का संचालक कर रही पूनम शुक्ला और चंद्रशेखर बाजपेई ने कई अहम मुद्दों पर ब्राह्मण समाज की बातों को रखा और बैठक में उपस्थित शहर के पंडितों की राय भी ली गई। आयोजन के अंतिम में चंद्रशेखर बाजपेई ने कहा कि आप सभी लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए सभी का आभारी हूं आशा करता हूं कि आगे भी सभी का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा हमें प्राप्त होता रहेगा।


इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी.


बैठक की रूपरेखा तैयार करने में प्रदीप शर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर वाजपेई एवं महिला विंग से श्रीमती रानी घनश्याम तिवारी और उपाध्यक्ष अपर्णा दुबे को नियुक्त किया गया है वही नरेंद्र, पवन तिवारी, श्री पाण्डेय, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी राजकिशोर पांडे और श्री शर्मा, संरक्षक जय नारायण बाजपेई, अनुराग भास्कर प्रभारी, प्रदीप कुमार शर्मा, पूनम शुक्ला, राजा त्रिपाठी, शिवपूजन मिश्रा को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।









You May Also Like

error: Content is protected !!