बिलासपुर. नगर विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ भव्य तरीके से मनाया गया. नगर विधायक ने सुबह जेल चौक के समीप मंदिर में पूजा करके अपना दिन का शुरूआत की,उनके निवास कार्यालय में सुबह से रात्रि तक शहर एवं जिले के आसपास समेत प्रदेश के लोगों द्वारा बधाई देने का निरंतर जमावड़ा लगा रहा. नगर विधायक सामाजिक जीवन में जब से जुड़े हैं तब से अपने जन्मदिन के अवसर पर शहर के स्थित स्कूलों में बच्चों के लिए हमेशा से केक बंटवाने का कार्यक्रम करते हैं इस वर्ष भी सभी स्कूलों में केक बटवाया गया.
पूर्व मंत्री समर्थक विधायक प्रतिनिधि आनंद तावड़कर, मुकेश विधानी, विधायक प्रतिनिधि शरद यादव,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह,भाजयुमो नेता रहेमान अली, अमन फ्रांसिस ने अपने नेता को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं सहित बधाई प्रेषित किया.



