वाह सरकार: बाल वाटिका खोलना था इसलिए नौनिहालों के हाँथ से पेंसिल,कॉपी छीन लिया — शैलेष पांडेय.

DMF का बहाना करके षड्यंत्र पूर्वक स्वामी आत्मानंद बंद किए , नियत में खोट है..



बिलासपुर. बीजेपी की विष्णुदेव की सरकार ने बिलासपुर में अभी अभी नर्सरी कक्षाओं को बंद करने का आदेश निकाला और साथ साथ ही बेकसूर शिक्षकों को भी नौकरी से निकालने का नोटिस कलेक्टर ने निकाल दिया,सरकार को स्वामी आत्मानंद नाम से और कांग्रेस से जो चिढ़ थी उसको इस आदेश से जाहिर कर दिया और नौनिहालों के हाँथ से कॉपी पेंसिल ले लिया और शिक्षकों को बेरोजगार करने की तैयारी कर ली है।आज शिक्षक भटक रहे है और डरे हुए है क्योंकि सरकार ने उनकी रोज़ी रोटी छीन रही है।


बीजेपी की सरकार ने अभी अभी एक नया आदेश निकाला है जिसमे सरकार बाल वाटिका नाम से नए स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है और इसी कारण स्वामी आत्मानंद स्कूलों को षड्यंत्र करके बंद करने की योजना बनाई और बंद करने का हवाला दिया कि डीएमएफ की नई गाइडलाइन आई है इसलिए फण्ड की कमी है और फण्ड की कमी का कारण बताते हुए मासूम बच्चों से कॉपी पेंसिल ले लिया।


बीजेपी सरकार जबसे आई है तब से शिक्षा उसकी प्राथमिकता में नहीं थी और पहले भी बीजेपी की सरकार ने पंद्रह साल में हज़ारों स्कूल बंद किए थे और अब फिर वही काम कर रही है।बिलासपुर को शिक्षा में पीछे करने वाली बीजेपी की सरकार आए दिन बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है।सरकार नए स्कूल खोलना चाहती है तो पुराने क्यों बंद किए नए खोल लेती किसने मना किया था लेकिन इस तरह षड्यंत्र करके पहले बंद करना और नए नाम से स्कूल खोलना ये कहाँ का नियम धर्म है।आज मासूम बच्चों के मन में क्या भावना आयेगी जो ये भी नहीं जानते कि सरकार क्या होती है और स्कूल बंद करके इनके मन में भी पढ़ाई को लेकर डर बचपन में ही बैठा दिया।





You May Also Like

error: Content is protected !!