बिलासपुर. ओह्ह नो: विधायक सुशांत शुक्ला के वजूद पर आई बात, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में नहीं मिली कुर्सी .. के शीर्षक की खबर ' OMG NEWS ' में अपडेट होने के बाद सत्ताधारी दल के युवा विधायक की हो रही किरकिरी के कुछ ही देर बाद विधायक शुक्ला ने बड़ी शालीनता से अपना पक्ष रखा है।
विधायक शुक्ला का कहना है कि यह कोई वजूद की बात नहीं है। उनका मानना है कि संवैधानिक प्रमुख आये थे उनका अपना प्रोटोकॉल है उसका सम्मान करना ही है।

विधायक शुक्ला ने कहा.
श्री शुक्ला ने ' OMG NEWS ' से कहा कि यह बिल्कुल गलत बात है। इसमें वजूद की बात नहीं है
संवैधानिक प्रमुख आये थे उनका अपना प्रोटोकॉल है उस का सम्मान करना ही है।

खुद को अनुशासन में रखने का विषय है
अगर कोई बैठ गया है तो उसे उठाकर अपमानित करने से बेहतर है रिक्त स्थान में जा कर बैठ जाना।
यह संस्कारों का विषय है।
वैसे भी मैं जब बाइक पर घुमता हूँ पैदल वार्डों का दौरा करता हूँ जो जनता का हो कर ही करता हूँ प्रभाव दिखाने के लिये नही। मुझे जन सामान्य के हिसाब से ढलना आता है।



