बेटी को कॉल कर बताया, ‘मैंने अपने पति की हत्या कर दी…’ आरोपी ने शव को सूटकेस में छिपाया और ट्रेन से भाग रही थी, जिसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर घर में छोड़ दिया और खुद ट्रेन से फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने आरोपी महिला को महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली है। यह पूरा मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव का है।


जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विनोद मिंज निवासी ग्राम भिंजपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई संतोष भगत (43 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था। मृतक की पत्नी मुंबई में काम करती थी और बीच-बीच में गांव आती-जाती रहती थी। हाल ही में वह गांव लौटी थी। 7 नवंबर को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। उसी दौरान आरोपिया ने अपनी मंझली बेटी (जो कोरबा में रहती है) को फोन किया। बातचीत के दौरान बेटी ने अपने माता-पिता के झगड़े की आवाजें सुनीं। जब उसने झगड़े का कारण पूछा, तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन कट गया। मंझली बेटी के द्वारा उक्त बात को गौर नहीं किया गया।

अगले दिन यानी 8 नवंबर को आरोपिया ने अपनी मंझली बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है और शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में बंद कर दिया है। यह सुनकर बेटी घबरा गई और अपने पति के साथ 9 नवंबर को ग्राम भिंजपुर पहुंची तथा अपने बड़े पिताजी विनोद मिंज को पूरी घटना बताई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल दुलदुला थाना में सूचना दी, जिस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

विवेचना के दौरान पुलिस तुरंत ग्राम भिंजपुर पहुंची। तलाशी के दौरान गहरे लाल रंग का बड़ा ट्रॉली सूटकेस बैग बरामद किया गया। गवाहों के समक्ष जब उसे खोला गया, तो उसमें मृतक संतोष भगत का शव पाया गया, जिसे कंबल से ढककर बंद किया गया था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम कराया।


मामले में आरोपिया घटना के बाद फरार थी। जांच में पता चला कि वह ट्रेन से महाराष्ट्र की ओर भाग रही है। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने इसकी सूचना तत्काल रायपुर जीआरपी एसपी को दी। लोकेशन ट्रैक करने पर महिला की मौजूदगी नासिक के पास पाई गई। इसके बाद रायपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में महिला को मनमाड़ रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया। फिलहाल आरोपी महिला को जशपुर पुलिस की टीम लेने के लिए रवाना हो चुकी है। उसे गिरफ्तार कर जशपुर लाया जाएगा, जहां पूछताछ के बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।





You May Also Like

error: Content is protected !!