रायपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति डॉ. रमेन डेका ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र लकपाले को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अम्बिकापुर का कुलपति नियुक्त किया है.

छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 13 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति डॉ. डेका ने नियुक्ति की है. डॉ. राजेंद्र लकपाले का कार्यकाल, उपलब्धियाँ तथा सेवा शर्ते, उक्त अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होगी.



