किसान से रिकॉर्ड अपडेट करने के एवज में रकम लेते घूसखोर नायब तहसीलदार कुर्रे को एसीबी ने धरा.

बिलासपुर. जिले के सीपत तहसील से रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया है। किसान से फौती दर्ज कर रिकॉर्ड में नाम चढ़ाने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले नायब तहसीलदार को रकम लेते एसीबी की टीम ने पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार एसीबी के डीएसपी अजितेश सिंह 30 अक्टूबर को शिकायत मिली कि ग्राम बिटकुला तहसील सीपत निवासी प्रवीण पाटनवार माता का देहांत होने के बाद और उसके माता के नाम पर ग्राम बिटकुला में करीब 21 एकड़ कृषि जमीन है। जिसमें फौती दर्ज कर जमीन के रिकॉर्ड में उसका और उसके अन्य भाई बहन का नाम दर्ज करने के लिए नायब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे से मिला था जो नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा उक्त कार्य के एवज में उससे 150000 / रुपए की मांग की जा रही है।


शिकायत का सत्यापन कराने के बाद सोमवार को नायब तहसीलदार को रिश्वत की रकम देने के साथ उसे रंगे हाथों पड़कने की एसीबी ने प्लानिंग की,डीएसपी सिंह ने बताया कि प्रथम किश्त की राशि 50000 रुपए को आरोपी को देने के भेजा गया। जिसे नायब तहसीलदार न

कुर्रे ने सीपत स्थित काफी हाउस में लिए लेकर आने कहा था। जैसे ही किसान युवक ने नायब तहसीलदार को रिश्वत की रकम दी आसपास तैनात एसीबी की टीम ने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को तपाक से पकड़ लिया।

पकड़े गए घूसखोर नायब तहसीलदार कुर्रे से रिश्वत की रकम 50000 / रुपए जप्त कर एसीबी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की है।


इन नंबरों पर करें शिकायत.


गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक अजितेश सिंह ने बताया कि ऐसी अनवरत जारी रहेगी। डीएसपी सिंह ने रिश्वत मांग संबंधी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752250362 पर संपर्क करने हेतु अपील की है।। एसीबी इकाई बिलासपुर की पिछले 1.6 साल में यह 37 वीं सफल ट्रैप की कार्यवाही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!