पीपी किट के लिए डॉ बांधी ने हेल्थ डिपार्टमेंट को दिया 1.90 लाख..

बिलासपुर. करोना वायरस से छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है कोरोना से लड़ने के लिए मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने मदद का हाथ बढ़ाया है और बढ़-चढ़कर क्षेत्र व प्रदेश वासियों की मदद कर रहे हैं।


वहीं पूरे भारत में पीपी किट की भारी कमी है इसी कारण डॉक्टरों को संक्रमित होने का खतरा बना रहता है मेडिकल टीम की चिंता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मस्तूरी विधायक उपनेता प्रतिपक्ष डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने पीपी किट के लिए के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन को 190000 विधायक निधि से प्रदान किया साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कलेक्टर संजय अलंग को 5 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की है जिससे डॉक्टर नर्सेस मेडिकल स्टाफ सहित संक्रमित लोगों का उचित ढंग से इलाज किया जा सकेगा।

You May Also Like