श्री राम कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज, मेमन समाज समेत अन्य लोगों ने जगह जगह किया स्वागत..

बिलासपुर. जगमल चौक स्थित बर्फ फैक्ट्री में श्री राम कथा का आज से आगाज हुआ दोपहर को घोंघा बाबा मंदिर परिसर (श्याम बाबा) के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो जगमल चौक कथा स्थल पर समाप्त हुई।इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम नाम के जप के साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

शुक्रवार की शाम 4 बजे से कथा की शुरुआत की जाएगी जिसमें राम कथा महत्तम व गुरुवंदना का रसपान स्वामी चिन्मयानंद द्वारा कराया जाएगा जो शाम 7.30 बजे तक निरंतर जारी रहेगा।श्री राम कथा के आयोजको द्वारा भक्तों के बैठने से लेकर अन्य सभी आवश्यकता की चीजों का बेहतर इंतजाम किया गया है।वही इसका लाइव भक्तगण आस्था चैनल पर भी देख सकते हैं।आज की कलश यात्रा में मनोज तिवारी,प्रिंस भाटिया,राजा अवस्थी,रोशन अवस्थी राहुल अवस्थी,नरेंद्र यादव,सोनू साहू,शुभम पानीकर ऋषभ तिवारी,मोंटी गुप्ता,विनय सोनी,राहुल साहू अलख सोनी और सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वही कलश यात्रा का जगह जगह पर फूल मालाओं से राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू जी का स्वागत किया गया।

कलश यात्रा का मेमन समाज के अध्यक्ष जावेद मेमन व उनके साथियों द्वारा भी स्वागत किया गया इसके अलावा निर्मल बत्रा,पिंकी निर्मल बत्रा और उनके सहयोगी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला व उनकी टीम द्वारा स्वागत किया आज कथा के पहले दिन आरती में नगर विधायक की पत्नी श्रीमती रितु शैलेश पाण्डेय ने शिरकत की..

You May Also Like